सीतापुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट
बीसी सखी को साड़ी वितरण कर किया गया सम्मानित
जनपद सीतापुर के विकासखंड पिसावा में आज दिनांक 7 जून 2022 को ब्लॉक प्रमुख माननीय मिथिलेश कुमार यादव जी व सहायक विकास अधिकारी महोदय जी के द्वारा 36 बीसी सखी को साड़ी वितरण कर किया गया सम्मानित इस मौके पर ADO ISB श्री रमेश कुमार जी और ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री मुकेश भारती जी और शशि बाला जी उपस्थित रहे
विकासखंड पिसावां सीतापुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know