जौनपुर। वृक्ष है तो जीवन है- ASP जितेंद्र दुबे

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का वृहद कार्यक्रम नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आजमगढ़ बाईपास रोड पर संरक्षक दिनेश सेठ के पचहटिया स्थित फार्म हाउस पर 101 छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि सभी व्यापारियों को अपनी सुविधा अनुसार अपने-अपने बगीचा, फार्म हाउस, गोदाम, घर जहां भी उचित स्थान है पेड़-पौधा अवश्य लगाना चाहिए इससे मानव जीवन सुरक्षित होता है। व्यापार मंडल के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक नगर जितेंद्र दुबे ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। सभी नागरिकों कि जिम्मेदारी होती है कि वह पौधारोपण करने के साथ-साथ उसका पूरा देखभाल और सुरक्षा भी करता रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना किया और उपस्थित सभी व्यापारियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू, नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरी, डॉक्टर संदीप पांडे, अनिल कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार जायसवाल, अमर जौहरी,यशवंत साहू, धर्मेंद्र अग्रहरि, राकेश जायसवाल, नीरज शाह, अमितोष अग्रहरि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विशेष रुप से जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया, संरक्षक अशोक बैंकर, शशांक सिंह रानू, हेमंत जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, संतोष साहू बच्चा, मधुसूदन बैंकर, गौरव सेठ, दिलीप सिंह, सतीश अग्रहरि, मनोज तिवारी, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, अतुल सोनकर, शिव कुमार जायसवाल, शरद साहू, हफिज शाह, संतोष अग्रहरी, अनिल जायसवाल, भरत सेठ, प्रदीप सिंह, विशाल तिवारी, आकाश केसरवानी इंद्रजीत मौर्य, अनुज वर्मा, अजय कुमार अग्रहरि  सनी सेठ, राहुल अग्रहरि आदि व्यापारी उपस्थित रहे। संचालन मुन्ना लाल अग्रहरी ने तथा आभार मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने