नौपेड़वा,जौनपुर। एसडीएम के आदेश के बाद ARO सहित जाँच टीम पहुँची ग्राम सभा गोरियापुर
राशन घटतौली के बिषय में जाँच करने पहुँची राशन विभाग टीम
खबर का हुआ असर
नौपेड़वा,जौनपुर। बख्शा विकासखंड क्षेत्र के गोरियापुर ग्राम सभा के कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य पूर्व में घटतौली पाए जाने पर सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। जिसमें ग्राम सभा के सैकड़ों राशन कार्ड धारकों ने शपथ पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी को समाधान दिवस के दिन शपथ पत्र सहित शिकायत पत्र देकर जांच करने के लिए दिए। बुधवार के दिन ARO मनीष कुमार पटेल,बड़े बाबू कृपाल सिंह सहित जाँच की टीम ग्राम सभा गोरियापुर में शपथ पत्र की जांच करने पहुंची ग्राम सभा से शपथ पत्र देने वाले सभी लोगों से पुनः शिकायत घटतौली के बिषय में किया और ग्राम सभा के लोगो ने बताया की 2 से 3 किलो कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा राशन हमेशा कम दिया जाता था।
ग्राम सभा के लोगो ने जांच टीम से न्याय की गुहार लगाई की भविष्य में राशन कम न दिया जाए सही मात्रा में राशन दिया जाए और कोटेदार के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाए और कोटेदार की दुकान निरस्त कर नए कोटेदार का चयन किया जाए। जांच टीम के साथ ग्रामसभा गोरियापुर से श्याम बहादुर यादव, शनि गौतम,अखिलेश कुमार आदि लोग साथ में मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know