औरैया // चर्चित दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी भाइयों की करीब नौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई जिलाधिकारी ने गैंगस्टर के आरोप में संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे गुरुवार को एसडीएम सदर व सीओ ने पहुंच कर कार्रवाई कराई नरायनपुर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के विवाद में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी चचेरी बहन सुधा की 15 मार्च 2020 को हत्या हुई थी इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी विकल्प अवस्थी व कुलदीप अवस्थी जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने दोनों आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए गुरुवार को एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार रणधीर सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, महिला थानाध्यक्ष प्रीती सेंगर आदि पुलिस बल के साथ मोहल्ला बनारसीदास पहुंचे इसके बाद टीम ने बनारसीदास मोहल्ला स्थित श्री नारायण गार्डन गेस्ट हाउस को कुर्क करने की कार्रवाई की सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि डीएम के आदेश पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई इस दौरान कुर्क की गयी संपत्ति की कुल कीमत करीब 9 करोड़ से अधिक की बताई गयी।
औरैया :- चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी भाइयों की गैंगस्टर एक्ट के तहत, 9 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गयी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know