औरैया // केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भेज दी गई है इसके बावजूद कई हजार किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए इनमें वे शामिल है, जिन्होंने निर्देश के बाद भी ई-केवाईसी नहीं कराई अब विभाग समय बढ़ने के बाद ही ऐसे किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद जता रहा है जिले में 2,29,400 किसानों में से सिर्फ 63 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी कराई है केवाईसी कराने के लिए 31 मई की तिथि निर्धारित थी केवाईसी न कराने पर 84,878 किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि से वंचित रह गए हैं गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान जनपद के एक लाख 44 हजार 522 किसानों के खाते में सम्मान निधि की 11वीं किस्त भेजी गई है जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि 37 फीसदी किसानों ने केवाईसी नहीं कराई जिस कारण से वह 11वीं किस्त पाने से वंचित रह गए हैं जिन किसानों ने निर्देश का पालन करते हुए केवाईसी कराई थी, उनके खातों में 11वीं किस्त भेज दी गई है केवाईसी कराने के लिए आगे की तिथि बढ़ेगी या नहीं इस संबंध में अभी कोई आदेश नहीं मिला है शासन से जो निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा फर्जीवाड़े के बाद किसान सम्मान निधि में तमाम ऐेसे लोग शामिल रहे, जो आयकर दाता व सरकारी नौकरी में होते हुए भी योजना का लाभ लेते रहे इन पर शिकंजा कसते हुए रिकवरी की नोटिस भेजी गई, लेकिन आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी इधर कई किसान ऐसे हैं जो सरकारी झंझट से बचने और विभागीय सवाल जवाब से बचने के लिए किनारा करने लगे हैं यही कारण रहा कि विभाग के निर्देश और जरूरत के बाद भी तमाम किसानों ने केवाईसी नहीं कराई जिस कारण ऐसे किसानो की सम्मान निधि रोकी गयी है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने