मथुरा ।। वृंदावन दिनांक 27.06.2022 को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द तथा महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दी वेन पटेल तथा माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ के जनपद मथुरा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में समय प्रात 8.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नलिखित परिवर्तन किया जाएगा
1. वृंदावन कट से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
2. छटीकरा से वृंदावन की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
3. गोकुल रेस्टोरेंट/मसानी चौराहे से वृंदावन की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
4. 100 सैया से 100 फुटा की ओर सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
5. नंदनवन कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन / ई-रिक्शा / टेंपो आदि परिक्रमा मार्ग की ओर प्रतिबंधित रहेंगे ।
6. मल्टी लेवल पार्किंग से प्रेम मंदिर की ओर सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
7. पापड़ी चौराहे से रमणरेती की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
8. रमणरेती चौकी बैरियर से परिकृमा मार्ग श्री बांके बिहारी जी मंदिर की ओर समस्त प्रकार के चार पहिया/ई रिक्शा/दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
9. जैत गांव के सामने से वीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर रामताल की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
10. एनएच 19 से गरुढ गोविन्द मन्दिर मार्ग पर कार्यक्रम मे सम्मलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिवन्धित रहेगे ।
11. पानीघाट तिराहा से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन परिक्रमा मार्ग की ओर प्रतिवन्धित रहेगे ।
12. देवी आटस गांव की ओर से सभी प्रकार के वाहन नगला कीकी गांव की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
13. रामताल चौराहे से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालो के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन कृष्णा कुटीर की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
14. हरी निकुंज चौराहा से श्री बांके बिहारी मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
15. अटल्ला चुंगी चौराहा से सभी प्रकार के वाहन परिक्रमा मार्ग की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
16. हनुमान चौराहे से विद्यापीठ चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
इस वीवीआईपी कार्यक्रम के समय आपातकालीन वाहन (एम्वुलेन्स) आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेंगे ।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know