गोंडा बेतहनिया घाट: ग्रामीणों ने बिजली के खंभे रखकर बनाया पुल, ग्रामीण बोले राजा ने कहा था, पुल नहीं बना पाए तो नहीं मांगने आएंगे वोट
गोंडा बलरामपुर गोंडा की सीमा पर बसे दर्जनों गांव के ग्रामीणों की दुश्वारियां आजादी के 75 वर्ष बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इटियाथोक विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे विजय गढ़वा गांव के पास बेतहनिया घाट पर पुल का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर जुगाड़ के पुल से नदी पार करना पड़ता है। ग्रामीण बोले चुनाव के दौरान राजा ने कहा था फुल नहीं बनवा पाए तो वोट मांगने नही आयेंगे।
मुजेहना विधानसभा क्षेत्र अंतिम छोर पर बस से करीब एक दर्जन गांव के हजारों लोगों को प्रतिदिन बलरामपुर मुख्यालय जाने के लिए बिजली के खंभों से जुगाड़ के बल पर बने पुल का सहारा लेना पड़ता है। यहां से बलरामपुर की दूरी महज 12 किलोमीटर रह जाती है। यहां के निवासी रामफेर वर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान राजा ने कहा था कि इस बार पुल नहीं बनवा पाए तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे। लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो सका कार्यकाल के 3 से अधिक वर्ष बीत चुके हैं।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know