मछलीशहर/जौनपुर। भाकियू ने 7 सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर,जौनपुर। मछलीशहर तहसील दिवस के दिन किसानों मजदूरों गरीबों की समस्याओं को देखते हुए भाकियू के पदाधिकारीयों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर में किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन। ज्ञातव्य हो की भारतीय किसान यूनियन का मछलीशहर तहसील में किसानों मजदूरों गरीबों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व में ज्ञापन उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह मछलीशहर को सौंपा। प्रदेश सचिव ने बताया कि, किसानों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाए तथा पिछला बकाया बिजली बिल संपूर्ण माफ किया जाए। नहरों में तत्काल पानी उपलब्ध कराया जाए। भूमिहीन गरीब परिवारों को खेती योग 0./20एयर भूमि पट्टा दिया जाए। गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर शैलेश वर्मा, रामसनेही पटेल ,बाबूराम ,भूलन राम चरण विंद, शारदा ,सुनीता सुषमा ,नाजमा आदि लोग उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साथ में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know