औरैया // अयाना जालौनी माता मंदिर दर्शन करने कार से आए छह दोस्तों में से दो यमुना में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने के लिए ग्रामीणों के साथ एक दोस्त भी यमुना में कूद गया गहरे पानी में डूबे युवकों की खोजबीन में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की देर शाम एक युवक का शव बरामद हो गया, जबकि गोताखोरों की मदद से पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुटी है जालौन के कुठौंद निवासी सुरेंद्र कुमार का पुत्र प्रबल प्रताप (19) व पप्पू का पुत्र आकाश (18) चचेरे भाई रिक्की और दोस्त भूपेंद्र, आरिफ व खेमर के साथ रविवार को जालौनी माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे दोस्तों ने बताया कि खेमर कबाड़ का काम करता है उसने सेकेंड हैंड एक ऑल्टो कार खरीदी थी उसी कार से सभी मंदिर जा रहे थे रास्ते में आकाश ने पहले यमुना नदी में नहाने की इच्छा जाहिर की इस पर सभी लोग जालौन से पैंटून पुल होते हुए बीजलपुर घाट पहुंचे जहाँ यमुना नदी में प्रबल, आकाश व रिक्की नहाने लगे नहाते समय प्रबल व आकाश गहरे पानी में जाकर डूबने लगे दोनों की चीख पुकार सुनकर रिक्की व आसपास मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन तब तक दोनों दोस्त गहरे पानी में समा गए ग्रामीणों को जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब आधे घंटे तक नदी में दोनों की तलाश कराई देर शाम प्रबल का शव नदी में मिल गया पुलिस गोताखोरों की मदद से आकाश की तलाश कर रही है रात होने के कारण अब सोमवार को  तलाश फिर की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने