मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 65 लाभार्थियों ने उठाया लाभ
दरजियान व नईगंज वार्ड में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, कुल 65 लोगो ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 65 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। संचारी रोगों के रोकथाम व नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट व नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा भीषण गर्मी/ लू व बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए, नगर के दरजियान व नईगंज वार्ड में "निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर" का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 60 से अधिक लाभार्थियों ने जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनकर संचारी बीमारियों के बारे में जानकारी, बचाव, उपाय एवं निशुल्क जांच जैसे बीपी, शुगर, वजन व SPO2 का लाभ लिया। हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट के प्रबंधक स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने बताया कि बदलते हुए मौसम, भीषण गर्मी/ लू व बढ़ रही बीमारियों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद, मुंगरा बादशाहपुर और "हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट कोदहूं" की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दरजियान व नईगंज वार्ड के निवासी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य करना है और उन्हें रोग मुक्त करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू , सभासद सरोजा, सुरेश सोनी, सभासद विजय बहादुर, एजाज अहमद आदि भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know