अयोध्या।
शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड के प्रकरण में कोई गिरफ्तारी न होने से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के प्रतिनिधि मण्डल ने जिले के आला अधिकारियों को को दिया ज्ञापन, खुलासा न होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी 6 जून को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के प्रतिनिधि मण्डल ने सैकड़ों शिक्षकों के साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह और जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को दिया गया, जिसमें बीकापुर ब्लाक में कार्यरत शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की दिनदहाड़े हुई जघन्य हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की गई। घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का खुलासा न होने पर शिक्षकों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
मीडिया कर्मियों द्वारा पूंछे गए सवालों के जवाब में पदाधिकारियों ने बताया यदि जल्द हीं घटना का खुलासा नहीं होता है तो शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए संघ को कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसके फलस्वरूप बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों के अयोध्या कोतवाली जाकर कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
ज्ञापन देने वाले सैकड़ों शिक्षकों के साथ प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, मंडलीय अध्यक्ष समीम अहमद, जिलामंत्री प्रेम वर्मा, मीडिया प्रभारी मंजेश मौर्य, दंगल सिंह, विकास सिंह, प्रदीप सिंह, अर्पित सिंह, उमा प्रसाद यादव देवेन्द्र सिंह, अजय वर्मा, जयहिंद सिंह, द्वारिकाधीश, प्रियकांत पाण्डेय, डॉ नीरज शुक्ला, राजेश कुमार, चन्द्र शेखर सिंह, उमा शंकर, आदि शिक्षक व पदाधिकरी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know