जिलों में पिछले एक सप्ताह में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलने और तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों की बेचैनी भी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन दिन तक हीटवेव चलने के आसार हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को फिर बढ़कर 45 तक पहुंच गया। शनिवार को दिन में भी पछुआ गर्म हवाएं चलती रहीं। संभावना जताई जा रही है कि 15 जून के बाद तेज हवा संग बूंदाबांदी हो सकती है। 25 जून के बाद मानसून का असर देखने को मिल सकता है। उत्तरी पछुआ हवाओं का ही असर है कि सुबह से ही तपिश बढ़ने लगी है। दोपहर में तो इतनी तीखी धूप हो रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
पारा फिर पहुंचा 45 के पार, तीन दिन तक हीटवेव चलने के आसार : वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know