रोहनिया थाना क्षेत्र के भास्कर तालाब स्थित राजनगर कालोनी में सिपाही के घर चोरों ने धावा बोला। करीब 35 लाख के गहने और 50 हजार नकदी चोरी हुई है। सिपाही रत्नेश राय के परिवार में कोई नहीं था। सभी अंबेडकरनगर के रामपुर गांव में सिपाही की आठ जून को होने वाली शादी में गए हुए थेवाराणसी ग्रामीण में तैनात सिपाही रत्नेश राय के मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया गया। सिपाही परिवार समेत अम्बेडकर नगर अपने गांव रामपुर में शादी में सम्मिलित होने के लिए गए थे। रत्नेश की शादी 8 जून को होनी है। पार्टी 15 जून को वाराणसी में ही होनी थी। मंगलवार सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो रत्नेश को फोन कर सूचना दी। खबर मिलते ही वे परिवार संग वापस लौटे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व पीड़ित परिवार घर के अंदर गए तो दरवाजे व आलमारी का ताला टूटा मिला। रत्नेश राय ने बताया कि चोर आभूषण संग 50 हजार नगदी उठा ले गए। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
रोहनिया में सिपाही के घर चोरी, 35 लाख के गहने उड़ाए
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know