दिनांक 29 जून, 2022
बलरामपुर। राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारकों/युवकांे एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विशुनपुर विश्राम, पचपेड़वा, बलरामपुर में दिनांक 30 जून को अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। चयनित समस्त अभ्यर्थियों को रु0 7000/7700 का भुगतान किया जायेगा। चयनित लाभार्थी को बलरामपुर में ही 100 रिक्त सीटो पर चयन किया जायेगा। एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्त भारत सरकार का एन0सी0वी0टी0 प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। मेले के दिन 10 अधिष्ठानों में अधिकतम 100 रिक्तियों पर साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से अनुबन्ध जारी किया जायेगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों के पास आई0टी0आई0/कौशल विकास प्रमाण पत्र, कक्षा 10 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल आई0डी0, जाति प्रमाण पत्र(पात्रता की अवधि में) होना आवश्यक है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know