जौनपुर। साइबर अपराधियों ने अधिवक्ता के खाते से उड़ाए 30,000 रुपए
पुलिस साइबर अपराधियों पर लगाम कसने में हो रही नाकाम
केराकत जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुहल्ला नालापार केराकत निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार उपाध्याय जो केराकत बार में प्रैक्टिस करते हैं जिनका खाता यूनियन बैंक ब्रांच केराकत में है। जिनके मोबाइल पर गुरुवार को सुबह एक पैसा डेबिट होने का मैसेज आया इसमें दिनांक 14,15, 16, जून को ₹10000 की तीन बार में धनराशि 30,000 रुपए निकाल ली गई है जब इसकी सूचना मोबाइल के मैसेज के माध्यम से अधिवक्ता को मिली तो तुरंत उन्होंने अपने शाखा केराकत यूनियन बैंक के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपका पैसा आधार कार्ड के माध्यम से निकाला जा चुका है। तत्काल आप इसकी सूचना थाना केराकत पुलिस को देकर FIR दर्ज कराइये तब अधिवक्ता थाना केराकत कोतवाली में इसकी सूचना दिए और कोतवाल संजय वर्मा ने कहा कि आप इसकी तत्काल सूचना साइबर क्राइम सेल जौनपुर में दीजिए इसके बाद आगे की कार्यवाही वहीं से की जाएगी। वहीं जहां पर आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा लगातार खाताधारकों के खाते से रुपए निकालने की सूचना लगातार आ रही है और साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं वहीं साइबर अपराधियों के सक्रिय होने से केराकत क्षेत्र की जनता हलकान है वहीं केराकत पुलिस इन साइबर क्राइम के अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है और क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know