पर्यावरण साधना के बत्तीस वर्ष पूरे, आज के दिन से पांच ज के सिद्धांत को दी धार, जाने क्या है "ज" के सिद्धांत

गोंडा पर्यावरण संरक्षण के लिए 3 जून 1990 बिरसिहपुर उन्नाव से शुरू किया गया पर्यावरणविद सन्तोष बाजपेयी के इस अभियान को बत्तीस वर्ष पूरे होने पर लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है। बताया कि 25 जून 2020 को पर्यावरण प्रेरणा स्थल का शुभारम्भ बिरसिहपुर मे हुआ। बत्तीस वर्ष पर्यावरण साधना में अनेकों कार्यक्रम देश विदेशों में आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि कुछ यादगार पलों में 3 दिसम्बर 2000 को पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा पर्यावरण महोत्सव का राजकीय इन्टर कालेज उन्नाव में हीरा लाल बाजपेयी पर्यावरण पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजन में माँ चन्द्रवती बाजपेयी की प्रेरणा हमें निरन्तर आगे बढ़ाने का सम्बल प्रदान करती है। 3 फरवरी 2003 को उन्नाव से दिल्ली पर्यावरण चेतना यात्रा के बाद दूसरी 111 दिवसीय पर्यावरण संवेदना यात्रा 5 सितम्बर 2018 गोंडा से शुरू होकर कई प्रदेशों से होते हुए 25 दिसम्बर 2018 को दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इंडिया में सम्पन्न हुई।
गोंडा रिपोर्ट_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने