मथुरा ।। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मथुरा के द्वारा लाइफ केयर ब्लड बैंक नेशनल हाईवे नंबर दो मथुरा में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर समाज को लगातार अपना रक्त देने वाले रक्तवीरों को रक्तवीर शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया | मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मथुरा की सचिव व न्यायाधीश सोनिका वर्मा के द्वारा शील्ड प्रदान की गई समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी रक्त वीरों को उनके रक्तदान के लिए अभिनेता सनी ठाकुर 58 बार , दीपक मुकुट मणि 48 बार , अवधेश रावत एडवोकेट 46 बार, मोहन श्याम पत्रकार 46 बार , द्वारकेश बर्मन 44 बार, एडवोकेट भूपेंद्र चौधरी 28 बार, सुश्री पूजा सिसोदिया 26 बार, अखिलेश गौड़ 15 बार, अश्वनी 15 बार, प्रियंकार शर्मा 15 बार. सुश्री अंशुल अग्रवाल 11 बार, गुलशन शर्मा 11 बार.अजय सिंह 11 बार, रजत शर्मा 11 बार, सत्यदेव शर्मा 8 बार, दीपक वर्मा 8 बार, लोकेंद्र चौधरी 7 बार , चंद्र मोहन दीक्षित 7 बार , जगदीश ठाकुर 5 बार , हरवीर चौधरी 4 बार . अभिषेक सैनी 4 बार, को दुपट्टा पहनाकर रक्तवीर शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायधीश सोनिका वर्मा ने कहा सभी रक्तवीरों को उनके जज्बे को सलाम करते हुए समाज को इन रक्तवीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है हमारी समिति जब भी अपना रक्तदान शिविर लगाती है बहुत सारे रक्त वीर लगातार अपना रक्त देने के लिए आते हैं साथ हमारे द्वारा लोगों को जरूरत पड़ने पर ऑन कॉल भी समय समय पर अपना रक्त उपलब्ध करवाते हैं ऐसे 21 लोगों को आज रक्त वीर शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है | लाइफ केयर ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा है युवा को आगे बढ़कर समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरत के समय लोगों को रक्त मिल सके | सम्मान कार्यक्रम मे न्यायधीश सोनिका वर्मा को युवा संगठन मंत्री मनीष शर्मा के द्वारा अपने हाथों से कॉटन के बनाए हुए एक दर्जन से अधिक मास्क भेंट किये | सम्मान कार्यक्रम में हेमंत अग्रवाल , राजकुमार, गौरव गांधी, धर्मेंद्र पटेल, मोहित यादव, लोकेंद्र चौधरी, उमेश शर्मा, दीक्षा शर्मा, नीलू सोनी ,श्रीकांत आदि लोग रहे मौजूद | संचालन मनीष दयाल राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मथुरा: विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 रक्त वीरों को दिया गया रक्त वीर शिरोमणि सम्मान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know