राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री राजभवन, लखनऊ में कल 21 जून, 2022 को 8वें ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न जनपदों में ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे


लखनऊ: 20 जून, 2022


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी राजभवन, लखनऊ में कल 21 जून, 2022 को 8वें ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न जनपदों में ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जनपद प्रयागराज, श्रीमती बेबी रानी मौर्य जनपद सहारनपुर, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जनपद बरेली, श्री जयवीर सिंह जनपद वाराणसी, श्री धर्मपाल सिंह जनपद मुरादाबाद, श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जनपद झांसी, श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी जनपद अलीगढ़, श्री अनिल राजभर जनपद अम्बेडकर नगर, श्री जितिन प्रसाद जनपद गाजियाबाद, श्री ए0के0 शर्मा जनपद जौनपुर, श्री योगेन्द्र उपाध्याय जनपद मेरठ, श्री आशीष पटेल जनपद बस्ती, श्री संजय निषाद जनपद चन्दौली में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री नितिन अग्रवाल जनपद सिद्धार्थनगर, श्री रवीन्द्र जायसवाल जनपद भदोही, श्री संदीप सिंह जनपद अमरोहा, श्रीमती गुलाब देवी जनपद कानपुर देहात, श्री धर्मवीर प्रजापति जनपद हापुड़, श्री दयाशंकर सिंह जनपद मऊ, श्री नरेन्द्र कश्यप जनपद पीलीभीत, श्री दिनेश प्रताप सिंह जनपद बाराबंकी, श्री अरुण कुमार सक्सेना जनपद मैनपुरी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
श्री मयंकेश्वर सिंह जनपद कन्नौज, श्री दिनेश खटीक जनपद बुलन्दशहर, श्री संजीव गोंड जनपद देवरिया, श्री अजीत पाल जनपद हरदोई, श्री जसवंत सैनी जनपद बदायूं, श्री रामकेश प्रसाद जनपद जालौन, श्री मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’ जनपद ललितपुर, श्री संजय गंगवार जनपद इटावा, श्री बृजेश सिंह जनपद चित्रकूट, श्री के0पी0 मलिक जनपद बहराइच, श्री सुरेश राही जनपद गाजीपुर, श्री सोमेन्द्र तोमर जनपद हाथरस, श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि जनपद सम्भल, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जनपद औरैया, श्री राकेश राठौर गुरु जनपद मथुरा, श्रीमती रजनी तिवारी जनपद शामली, श्री सतीश चन्द्र शर्मा जनपद फर्रुखाबाद तथा श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जनपद सुल्तानपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में जनपद अयोध्या में आवास आयुक्त श्री अजय चौहान, जनपद अमेठी में प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री हिमांशु कुमार, जनपद कौशाम्बी में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री सुभाष शर्मा, जनपद सीतापुर में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री दीपक कुमार, जनपद प्रतापगढ़ में सदस्य राजस्व परिषद श्री रजनीश गुप्ता, जनपद श्रावस्ती में खाद्य एवं रसद आयुक्त श्री सौरभ बाबू, जनपद बागपत में प्रमुख सचिव सिंचाई श्री अनिल गर्ग, जनपद लखीमपुर खीरी में सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद मुख्यालय श्री सुधीर महादेव बोबड़े, जनपद कुशीनगर में ग्राम्य विकास आयुक्त श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी, जनपद फतेहपुर में प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल0 वेंकटेश्वर लू, जनपद उन्नाव में प्रमुख सचिव सहकारिता श्री बाबू लाल मीना सम्मिलित होंगे।
जनपद महराजगंज में सचिव उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग श्री एस0वी0एस0 रंगाराव, जनपद संत कबीर नगर में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, जनपद शाहजहांपुर में प्रमुख सचिव रेशम श्री आर0 रमेश कुमार, जनपद सोनभद्र में सचिव सामान्य प्रशासन डॉ0 हरिओम, जनपद आगरा में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार-2, जनपद गोण्डा में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री राजेश कुमार सिंह-1, जनपद गौतमबुद्धनगर में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नरेन्द्र भूषण, जनपद बलरामपुर में प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार श्री के0 रवीन्द्र नायक, जनपद गोरखपुर में प्रमुख सचिव आवास श्री नितिन रमेश गोकर्ण अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जनपद महोबा में सचिव राजस्व श्री रणवीर प्रसाद, जनपद मुजफ्फरनगर में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम, जनपद बांदा में सचिव नगर विकास श्री अनिल कुमार-3, जनपद हमीरपुर में निदेशक उद्यान श्री मनीष चौहान, जनपद कानपुर में प्रमुख सचिव राजस्व श्री सुधीर गर्ग, जनपद एटा में आयुक्त अलीगढ़ श्री गौरव दयाल, जनपद रायबरेली में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय श्री जितेन्द्र कुमार, जनपद फिरोजाबाद में दुग्ध आयुक्त श्री शशिभूषण लाल सुशील, जनपद कासगंज में मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा श्री मयूर माहेश्वरी, जनपद मिर्जापुर में आयुक्त मिर्जापुर श्री योगेश्वर राम मिश्रा, जनपद बिजनौर में आयुक्त मुरादाबाद श्री आंजनेय कुमार सिंह तथा जनपद बलिया में आयुक्त आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने