न्यूज रणजीत जीनगर
 राजसमंद :- जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2022 का आयोजन बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2022 में खो खो, कबड्डी, वालीबॉल व एथलेटिक (100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर, लंबी कूद  व ऊंची कूद) 14 वर्ष जूनियर वर्ग, 21 वर्ष सीनियर वर्ग  के बालक -बालिकाओं हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व राजसमंद जिले के 23 मंडलों में मंडल स्तर पर प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ व मंडल की विजेता टीम को जिला स्तर पर भाग लेने का मौका मिला।  केलवाड़ा मंडल के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली ,ब्लॉक कुंभलगढ़ के शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा 2022 में  कुंचौली ग्राम  की 14 वर्ष बालक जूनियर टीम में कप्तान अर्जुन सिंह के नेतृत्व में मुकेश कुमार भील, रतन लाल भील, गोपाल कुमार भील,  रामलाल भील, पंकज कुमार भील, मनोहर लाल  भील,किशन सिंह व कमलेश लोहार तथा 21 वर्ष  बालक सीनियर वर्ग में  कप्तान धुल चन्द भील के नेतृत्व में जवेरी लाल भील ,हिम्मत कुमार भील, दिनेश कुमार भील, हिमा राम भील, मनोहर लाल भील, खुमाराम भील, दुदा राम भील, माना राम भील, राहुल कुमार भील व प्रवीन लोहार  ने टीम प्रभारी व कोच राकेश टॉक शारीरिक शिक्षक के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में संसदीय क्षेत्र राजसमंद की सांसद दिया कुमारी,   विधानसभा क्षेत्र राजसमंद की विधायक दीप्ति माहेश्वरी,  विधानसभा क्षेत्र कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ , भाजपा  जिला अध्यक्ष राजसमंद मानसिंह बारहट व  खेल स्पर्धा के जिला संयोजक भरत पालीवाल ने केलवाड़ा मंडल  के कुंचौली की   खो - खो  जुनियर व सीनियर प्रत्येक टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि 6100 रुपए नकद ,ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र व प्रत्येक खिलाड़ी को खेल किट प्रदान किया। केलवाड़ा मंडल  की ग्राम पंचायत कुंचौली के 14 वर्ष जूनियर व  21वर्ष सीनियर खो खो टीम ने जिला स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त  करने पर कुंचौली के शारीरिक शिक्षक राकेश टांक व उनकी दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को केलवाड़ा मंडल के संयोजक दीनदयाल गिरी गोस्वामी ,भाजपा जिला प्रतिनिधि प्रेमसुख शर्मा व युवा मोर्चा अध्यक्ष अल्पेश असावा ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने