भदोही : केंद्र सरकार की अतिमहत्त्वपूर्ण योजना न्यूनतम मूल्य में पानी की व्यवस्था अब रेलवे स्टेशन पर नही मिल रही है । जिससे आम यात्री जनता की समस्याएं बढ़ गई है । कोरोना काल के पूर्व रेलवे स्टेशन पर सरकार द्वारा १ रुपए में ३०० एम एल पानी उपलब्ध कराए जा रहा था जिसकी लोकप्रियता और सहूलियत आम आदमी उठा रहें थे परंतु कोरोना महामारी के पश्चात जैसे ही जीवन पटरी पर बढ़ने लगा है आम आदमी को अब पानी की सहूलियत नही मिल पा रही है ।
कहते है तस्वीरें झूठ नही बोलती यह तस्वीरें भदोही जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन भदोही की है जहां भारी संख्या में यात्री प्रतिदिन सफर करते है ।
पानी संचालन की सरकार की यह व्यवस्था क्यों दम तोड चुकी है इसका जवाब किसी के पास नही है । कई यात्रीयो ने कहां की पानी की यह व्यवस्था जरूर स्टार्ट होनी चाहिए जिससे सभी आम आदमी को सहूलियत मिल सकें और यात्रा के दौरान अपनी प्यास बुझा सकें ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know