बलरामपुर। जिले में नदी और नालों से होने वाले कटान स्थलों को चिह्नित करते हुए कटान निरोधक कार्य कराए जाएं। कोई भी ग्राम पंचायत अथवा पुरवा कटान की जद में न आए यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। कटान निरोधक व तटबंध की मरम्मत का कार्य 15 जून से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह बातें रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान सदर ब्लॉक के ग्राम सरदारगढ़ एवं मदारा में कटान निरोधक कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। उन्होंने डीएम श्रुति से जिले में आने वाली बाढ़ व कटान आदि के संबंध में जानकारी ली। कटान निरोधक परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ आने से पहले ही सभी परियोजनाओं को पूरा करा लिया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कटान स्थलों को चिह्नित करते हुए वहां प्राथमिकता के आधार पर कटान निरोधक कार्य तेजी से कराया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कटान निरोधक कार्य का फीड बैक भी लिया। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नदी व नालों की कटान से किसी भी व्यक्ति के खेत व जमीन को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गांवों में कटान निरोधक परियोजनाएं चल रही हैं, वहां युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए 15 जून से पहले हर हाल में कार्य पूरा करा लिया जाए। इस बात का ख्याल रखा जाए कि कटान से किसी भी व्यक्ति को नुकसान न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती व पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डीएम श्रुति, एसपी राजेश कुमार सक्सेना, सीडीओ संजीव कुमार, एडीएम राम अभिलाष, डीडीओ गिरीशचंद पाठक, आपदा सलाहकार सचिन मदान, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन एनसी उपाध्याय, मुख्य अभियंता गंडक खंड प्रथम एमके निगम, मुख्य अभियंता सरयू नहर खंड द्वितीय राकेश कुमार तथा अधीक्षण अभियंता गंडक बाढ़ मंडल बस्ती अवनीश साहू आदि मौजूद रहे।
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know