जौनपुर। 150 बोरी नकली अल्ट्राटेक सीमेंट पकड़ा
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पालीसुभाषपुर के गुतवन मोड़ के पास एक कमरे में अल्ट्राटेक सीमेंट का लेबल लगाकर एक डीसीएम मिनी ट्रक से लगभग डेढ़ सौ बोरी सीमेंट उतारा जा रहा था। इसकी जानकारी विगत कई दिनों से मूल अल्ट्राटेक कंपनी के एरिया मैनेजर को थी जिसको वह संज्ञान में लेकर इसकी जांच में अपने टीम एक्सपर्ट के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। रविवार को सुबह एरिया मैनेजर सुजीत कुमार ने गुतवन मोड़ के पास एक कमरे में डीसीएम मिनी ट्रक द्वारा अल्ट्राटेक लिखा हुआ सीमेंट की बोरियां उतारी जा रही थी उन्होंने अपने टीम एक्सपर्ट के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो सारी बोरियां नकली पाई गई। इस जांच को देखकर डीसीएम ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस पर एरिया मैनेजर ने तत्काल 112 डायल पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर पहुंचने की मांग किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए डीसीएम ट्रक को डेढ़ सौ बोरी सीमेंट के साथ अपने कब्जे में लेकर मडियाहू कोतवाली ले आई। पुलिस का कहना है कि कंपनी के लोग लखनऊ से आ रहे हैं उनके तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच करते हुए नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know