चुनावी सरगर्मी के बीच वार्ड 13 से प्रत्याशियों का सघन जन संपर्क सुरु
जनता को काबिल पार्षद की खोज
जब से नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से पार्षदो के माध्यम से होना तय हुआ है तभी से नगरीय निकायों में पार्षद चुनाव प्रत्याशियों द्वारा पूरे दम खम से लड़ा जा रहा है।देवेंद्र नगर के 15 वार्डो में लगभग 9 वार्डो में पार्षद प्रत्याशी अध्यक्ष पद के दावेदारी के साथ अपना दमखम लगा रहे है।वही नगर का सबसे चर्चित वार्ड 13 सुभाष वार्ड चुनावी सरगर्मी का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बन पड़ा है।इस वार्ड से जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष पद की दावेदार बमुरी राजघराने से अजया सिंह को मैदान में उतारा है वही बीजेपी ने व्यवसाई रामनरेश गुप्ता की पत्नी को टिकट दिया है।वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर के पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने माने नाम सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी नीतू सिंह को चुनावी समर में उतारा है। ब्राम्हण बोटों को देखते हुए राहुल पाठक ने भी अपनी माता को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी की है।
सब प्रत्याशियों के द्वारा जनता को अपने पक्ष में बोटिंग के लिए भरसक प्रयास जारी है।लेकिन चुनावी समीकरण और जनता की भावनाओ के अनुशार जनता इस बार किसी कर्मठ , पढ़े लिखे और काबिल प्रत्याशी को ही चुनने का मूड बना चुकी है,जनता का साफ कहना है की इस बार जाति,समाज नही बल्कि कार्य और काबलियत के आधार पर ही बोट करेगी।
वार्डवाशियो का रुख और चुनावी माहौल को देखते हुए नीतू सुरेंद्र प्रताप सिंह वार्ड 13 के सबसे दमदार प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रहे है।पत्रकार होना ,प्रशासन में अच्छी पकड़ साथ ही जनता के लिए गए कामों की चर्चा से इतना तो साफ हो चला है की निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सही पर नीतू सुरेंद्र प्रताप सिंह का वार्ड वासियों में गहरी पकड़ और पैठ से दिग्गजों को चुनाव निकालने में पसीने छुटाने वाला है।
वार्ड 13 से जनता किसे अपना पार्षद चुनेगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा पर बदलाव की बयार वार्ड 13 में चल निकली है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know