बलरामपुर//51 वीं बटालियन एनसीसी से सम्बद्ध कॉलेज के एनसीसी कैडेटों के सर्टिफिकेट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। घोषित परिणाम में कुल 140 कैडेटों में 133 कैडेट्स ने सफलता अर्जित की है।
यह जानकारी देते हुए 51 वीं एन सी सी बटालियन बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद कुमार सूद ने बताया कि बटालियन से C सर्टिफिकेट के लिए एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर, किसान पी जी कॉलेज बहराइच व रामतीर्थ स्मारक पी जी कॉलेज इटियाथोक (गोंडा) हैं। जिसमें क्रमशः 58,71 व 11 कैडेट्स थे। एम एल के 58 कैडेट्स में से 21 A ग्रेड, किसान के 71 में से 19 तथा रामतीर्थ के 11 में से 02 कैडेट्स A ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कुल 07 कैडेट्स अनुत्तीर्ण भी हए हैं। कर्नल सूद ने बताया कि शीर्ष 10(टॉप टेन) कैडेटों को बटालियन द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा ।
सफलता प्राप्त करने वाले सभी कैडेटों को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद कुमार सूद सहित एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय,रामतीर्थ स्मारक के मेजर अजय मिश्र, किसान के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ एस बी रावत व एम एल के कॉलेज के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know