देवेंद्र नगर के बहुचर्चित वार्ड 13 बमुरी सुभाष वार्ड में इन दिनों प्रत्याशियों द्वारा पूरे दम खम के साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है,5 प्रत्याशियों के बीच पार्षद की जिम्मेदारी जनता किसे देती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर अन्य प्रत्याशियों से इतर नीतू सुरेंद्र प्रताप सिंह जो की जाने माने पत्रकार की पत्नी और उच्च शिक्षित हैं के द्वारा जन सरोकार के महत्वपूर्ण 9 सूत्रीय मुद्दों को लेकर जनता से वोट की अपील की गई है।

सामाजिक,राजनैतिक,प्रशासनिक हल्कों में अच्छी खासी पकड़ और दखल रखने वाले सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वार्ड की नब्ज पकड़ने वाले मुद्दों को पूरा कराने के वादे पर जनता काफी भरोसा जता रही है।

पंचायत,जनपद और जिला के चुनाव में भारी उलटफेर के नतीजे और नवयुवको को मिले मौके को देखते हुए यदि इस बार वार्ड 13 की जनता नीतू सुरेंद्र प्रताप सिंह जैसे युवा चेहरे पर भरोसा जताती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

रुझान की अगर बात करें तो वार्ड 13 की  जनता का रुख साफ इशारा करता है की इस बार जनता उसे ही अपना पार्षद चुनेगी जो जनता के बीच में रहता हो,कार्य करवाने में सक्षम हो,मृदुभाषी हो  उच्च शिक्षित और सहज उपलब्ध हो। इन सभी   बिंदुओं पर वार्ड 13 में अभी तक के रुझान से नीतू सुरेंद्र सिंह का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

पूरे 15 वार्डो में 65 प्रत्याशियों में से  एकाध को छोड़कर एकमात्र प्रत्यासी है नीतू सुरेंद्र प्रताप सिंह जिन्होंने वार्ड के ज्वलंत मुद्दों को पूरा कराने का वादा किया है साथ ही पत्रकार पत्नी को कैमरा जैसा चुनाव चिन्ह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

वार्ड को लेकर जिन मुद्दों को पूरा कराने का वादा किया गया है आइए उन पर भी नजर डालते है

मुद्दा 1

वार्ड के पास मुक्ति धाम निर्माण

2– वार्ड १३ में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण

3– बमरी से बडवारा मोड़ तक सी सी रोड निर्माण और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था

4– चांदनी चौक से अमृत मम्मा की दुकान तक रोड सौंदर्यीकारण

5– वार्ड के अंदर पार्षद कार्यालय

6– नालियों की सुरक्षा जाने एवं नियमित सफाई 

7–प्रशासन व जनसहयोग से वार्ड में सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने