उतरौला(बलरामपुर) छात्र छात्राओ को स्कूल बैग, जूता,मोजा,डेस, स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए शासन उनके अभिभावकों के बैंक खातों में ग्यारह सौ रुपए भेज रही है। इसके लिए बेसिक विघालयो के अध्यापक छात्र छात्राओं के डाटा को कम्प्यूटर में फीड कर रहे हैं।
इसकी जानकारी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र उतरौला में प्राइमरी, उच्च माध्यमिक व कम्पोजिट के 127 विघालयो में लगभग सत्तरह हजार छात्र पंजीकृत हैं। शासन के निर्देश पर छात्रों को बैग, जूता मोजा, डेस, स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए छात्रों के अभिभावकों के खाते में सीधे बैंक खाते में ग्यारह सौ रुपए का स्थानांतरण किया जाना है। शासन के इस निर्देश पर विघालय के अध्यापक छात्रों व उनके बच्चों के आधार कार्ड एवं अभिभावक के बैंक खातों को इकट्ठा कर उसे कम्प्यूटर में फीड करने में जुटे हैं। इस समय लगभग पचपन सौ छात्रों का विवरण कम्प्यूटर में फीड किया जा चुका है। बचे हुए छात्रों का विवरण कम्प्यूटर में फीड कराने के लिए विभाग निरन्तर प्रयास रत है। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों का विवरण कम्प्यूटर में फीड होने पर शासन इस धन को सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में भेज देगा जिससे अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल बैग, जूता मोजा, डेस, स्वेटर स्वेच्छा से खरीदकर बच्चों को उपलब्ध करा सके।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know