जौनपुर। ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जौनपुर के 11 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश टीम में चुने गए जौनपुर के ताइक्वाण्डो खिलाड़ी पंजाब के अमृतसर में आयोजित चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 18 जून से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बाबत जौनपुर के ये खिलाड़ी 16 जून को ट्रैन से रवाना होंगे। इसी के बाबत अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू के नेतृत्व में ये सभी खिलाड़ी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिले। जिलाधिकारी ने सभी को आशीर्वाद देते हुये प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कहते हुए सभी का उत्साहवर्धन किए। इस दौरान संजीव साहू ने बताया कि जनपद के कुल 11 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिनमें अश्वनी पाण्डेय, शिवानी पाण्डेय, सक्षम साहू, समृद्धि साहू, सौभाग्य साहू, धीरज यादव, प्रज्ञा तिवारी, अभिषेक गुप्ता, अंकिता गुप्ता, नूर मोहम्मद, कृतार्थ मोदनवाल शामिल हैं। जिलाधिकारी से मिलने के दौरान सर्वेश पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, संदीप शर्मा, सत्यम चौरसिया, गणेश साहू, रोहित बैंकर, शमीम अहमद, अरविन्द सिंह, अमित निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know