नगर परिषद देवेंद्र नगर मे 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया
पार्षद पद के उम्मीदवारों के भाग्य का 06 जुलाई को मतदाता करेगे फैसला
रामरुप शुक्ला ब्युरो पन्ना
पन्ना // देवेंद्र नगर
नगर परिषद देवेंद्र नगर मे पार्षद पद के लिए भरे गए नामांकन फार्मो में 10 लोगों द्वारा नामांकन फार्म वापस लेने के बाद उम्मीदवारो को रिटर्निग आफीसर के द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया।
तहसील कार्यालय मे रिटर्निग आफीसर श्री प्रेम नारायण प्राभारी तहसील दार देवेंद्र नगर के द्वारा नगर परिषद देवेंद्र नगर के पार्षद पद के 15 वार्डो से स्कूटनी व नाम वापसी के वाद अभ्यर्थियो को राजनैतिक व निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया। प्रतीक चिन्ह आवंटित होते ही वार्ड में व समर्थकों मे चुनावी हलचल व राजनीतिक समीकरण वनने लगे।
10 उम्मीदवारो ने वापस लिया नामांकन फार्म
नगर परिषद देवेंद्र नगर मे पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 15 वार्डो से लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सभी नामांकन फार्म वैध पाए गए थे।
वही आज नामांकन वापसी के दिन वार्ड क्रमांक 1 से सुमन खटीक वार्ड क्रमांक 2 से अरविंद सिंह परमार वार्ड क्रमांक 3 से पदम सिंह व वार्ड क्रमांक 7 से संतोष गुप्ता व मंजुलता सर्मा वार्ड क्रमांक 9 से रानी गुप्ता ने तो वही वार्ड क्रमांक 12 से साधना कुशवाहा वार्ड क्रमांक-13 से अनामिका पाठक एवं संपत कुशवाहा व वार्ड क्रमांक-15 से अंजू कुशवाहा ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिया है।
क्या कहते हैं आर ओ
नगर परिषद देवेंद्र नगर मे मे पार्षद पद के उम्मीदवारो को नामांकन वापसी के वाद प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया । आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मतदान केंद्रो मे सभी आवश्यक व्यवस्था वनाने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know