वाहनो से डीजल चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, 03 शातिर पेशेवर अभियुक्त अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार, डीजल चोरी करने के उपकरण व चोरी का 490 ली0 डीजल व फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियों व जायलो कार बरामद।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर/वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। 
थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 03 शातिर पेशेवर डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 7 प्लास्टिक के जरिकेन, 01 प्लास्टिक के ड्रम में 490 लीटर चोरी का डीजल, 02 अदद पेचकस,  01 अदद पाना, 01 अदद कटर, एक अदद रिंच, 02 अदद प्लास्टिक के पाइप, 01 अदद तेल निकालने की मशीन मय पाइप, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई स्कार्पियों, 01 अदद जायलो कार बरामद हुआ है। 

अपराध करने का तरीकाः-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग हाइवे के किनारे, ढाबो के पास खड़े वाहनों का डीजल चोरी करते है तथा स्कार्पियों व जायलो गाडी में रखे ड्रम में डीजलों को इक्कठा करते है तथा चोरी के डीजल को दूर दराज ले जाकर कम मूल्य में बेच देते है तथा जौ पैसा मिलता उसे ये लोग आपस में वांट लेते है तथा अपने पास असलहा भी रखते है की यदि डीजल चोरी करते समय कोई व्यक्ति इन्हे देख ले तो यही असलहा दिखाकर डरा देते है । तथा पूछताछ में यह भी बताया की अधिकतर ये लोग हाईवे के किनारे व ढाबों के पास खड़े बड़े वाहनों की टंकी का ठक्कन पेचकस, रिंच आदि की मदद से तोड़ कर छोटी जरिकैन में पाइप की मदद से डीजल निकाल लेते है। तथा अपनी गाडी में कूटरचित नम्बर प्लेट इसलिए लगाते है कि यदि कोई  गाडी नम्बर नोट  भी कर ले तो ये पकड़े न जा सके।  
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. राजेश तिवारी पुत्र मिश्रीलाला तिवारी निवासी ठाकुर पुरवा खोरहंस थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
02. सोनू तिवारी पुत्र ननकऊ तिवारी निवासी ठाकुरपरवा खोरहंस थाना को0देहात जनपद गोण्डा
03. मातादीन दीक्षित पुत्र रामसजन दीक्षित निवासी दीक्षितपुरवा मगहरिया दुबहाबाजार थाना कौडिया, जनपद गोण्डा

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0स0  389/22 धारा 379, 411, 419,420,467,468,471 भादवि थाना  को0नगर गोण्डा।
02. मु0अ0स0  390/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना को0नगर गोण्डा ।
03. मु0अ0स0  391/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना को0नगर गोण्डा ।
बरामदगीः-
01. 7 प्लास्टिक के जरिकेन व 01 प्लास्टिक के ट्रम में 490 लीटर चोरी के डीजल
02. 02 अदद पेचकस, 01 अदद कटर, 01 अदद पाना, 01 अदद रिंच, 02 अदद प्लास्टिक के पाइप
03. 01 अदद तेल निकालने के मशीन मय पाइप
04. 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस।
05. एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई स्कार्पियों वाहन 
06. एक अदद जायलो वाहन 
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर मय टीम ।
02. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम।
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने