ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 घण्टे के अन्दर 03 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द, अपनों से मिलकर बच्चों व परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कानः-

   पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा लड़के/लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
   दिनांक 01.06.2022 को थाना इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत लवकुश मिश्रा पुत्र रामदास मिश्रा निवासी पुरे धनी थाना इटियाथोक जनपद गोंडा ने थाना इटियाथोक को सूचना दी गई कि मेरी दो पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष व 6 वर्ष तथा भतीजा उम्र 8 वर्ष जो घर से खेलने हेतु निकले थे काफी समय बीत जाने पर घर वापस नहीं आए, उक्त सूचना पर तत्काल थाना इटियाथोक पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र बच्चो की बरामदगी के लिए टीमें गठित की गयी थी। थानाध्यक्ष इटियाथोक करूणाकर पाण्डेय मय टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास से 03 घण्टे के अन्दर बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चो से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 15,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 140/22 धारा-363 भादवि थाना इटियाथोक, जनपद गोण्डा।

बरामदकर्ता टीम
थानाध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय मय टीम थाना इटियाथोक।
UP Police Dig Devipatan Gonda Adgzone Gorakhpur Santosh Mishra IPS
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने