सम्भव अभियान द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 155 केन्द्रों का किया गया उद्घाटन

उतरौला बलरामपुर
  बाल विकास परियोजना , श्रीदत्तगंज में संभव अभियान का उद्धाटन सभी 155 कन्द्रों पर 0से 5 वर्ष के बच्चों का वजन व ऊँचाई/लम्बाई मापकर कुपोषण की श्रेणी चिन्हित कर किया गया।यह संभव अभियान का आयोजन 01जुलाई से 30 सितंबर तक किया जाएगा।सीडीपीओ, संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि इस अभियान में कुपोषित(सैम,मैंम, गम्भीर अल्पवजन एवं अल्पवजन के नवजात शिशुओं के चिन्हांकन, सन्दर्भन, उपचार,एवं प्रबंधन के साथ साथ कुपोषण से बचाव हेतु सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इस अभियान को 03 मासिक थीम एवं साप्ताहिक थीं पर निम्न सुप से विभाजित किया गया है-
जुलाई 2022 में स्तनपान प्रोत्साहन, अगस्त,2022 में ऊपरी आहार, माह 2022 में पोषण माह के रूप में आयोजित होंगे।
 आज सीडीपीओ संजीव कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र देवरिया मुबारकपुर में संभव अभियान का उद्धाटन वह उपस्थित ग्रामप्रधान,कोटेदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका ,आशा,स्कूल के अध्यापक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, एवं अन्य लाभार्थियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया , सीडीपीओ द्वारा सझवल प्रेमनगर,जिगना, चेवाई बुजुर्ग कन्द्रों  का भृमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन का निरीक्षण किया गया।
वाल विकास परियोजना श्रीदत्तगंज के क्षेत्रीय मुख्यसेविका ज्योति सिंह, द्वारा ,सहदेईया के तीन कन्द्रों, नुसरत जहाँ द्वारा शिवपुरमहन्त के चार केंद्रों पर बच्चो का वजन कराया गया। मुख्यसेविका पूनम सैनी द्वारा मुजे हनी के दो केन्द्र, पिपरायकुब के केंद्रों पर बच्चो का वजन ,ऊंचाई मापकर कुपोषण श्रेणी चिन्हित किया गया।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने