*अयोध्या।*
*अयोध्या की जलपरी मंजरी जायसवाल का आई.एम.ए. में हुआ स्वागत।*
मेरठ में आयोजित जूनियर स्टेट लेवल स्वीमिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों में से अयोध्या की मंजरी जायसवाल ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 200 मी० ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मी बटर फ्लाई तथा 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धाओं में सभी इवेंट में सिलवर मेडल, प्राप्त किया। इन पदकों को प्राप्त कर अपनी स्वीमिंग में प्राप्त पदकों की संख्या का शतक लगाया। अभी तक तैराकी से सम्बन्धित 101 मेडल मंजरी जायसवाल हासिल कर चुकीं हैं। मंजरी जायसवाल इनोवेटिव माइंड्स एकेडमी की कक्षा 12 की छात्रा है। सीबीएसई द्वारा वर्ष 2019 में भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में मंजरी जायसवाल गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। उनका सपना अब टोकयो ओलम्पिक में भारत की ओर से पदक हासिल करना है। इनोवेटिव माइंड्स एकेडमी विद्यालय, की प्रबंधिका श्रीमती मंजू सुरतानी तथा प्रधानाचार्य महीप कुमार तिवारी ने मंजरी जायसवाल को उपहार भेंट कर उनका स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंजरी ने अपने 101 पदकों तक पहुँचने के अपने सफर से सभी बच्चों को अवगत कराया तथा तैराकी क्षेत्र में उन्नति हेतु अपने सुझाव भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know