हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
नीरज कुशवाहा
पड़ोसी दबंगों ने बुजुर्ग महिला पर किया सबरी एवं डंडे से हमला,आरोपियों पर नही हुई कार्यवाही तो पीड़ित ने (S.P) से लगाई न्याय की गुहार*
मामला है सतना जिले के कोटर थाना अंतर्गत आने वाले गांव सेमरी का जहां गांव में विधवा महिला निमिया दुवेदी पर पड़ोसियों ने लाठी रॉड डंडो से किया था हमला घायल पीड़ित महिला के पेट हाथ पांव में आई थी गंभीर चोटें पीड़ित घायल महिला के जमीन पर पड़ोसियों द्वारा बारी लगाया जा रहा था इसका विरोध महिला को महंगा पड़ गया घायल पीड़ित महिला का आरोप है रोहिणी द्विवेदी, प्रभाद द्विवेदी,( पिता) संतोष द्विवेदी, हेमंत द्विवेदी, मनभरड दुबे , द्वारा की गई थी मारपीट वही घायल पीड़ित महिला द्वारा कोटर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
लेकिन अभी तक घायल पीड़ित महिला को इंसाफ नहीं मिल सका वही पीड़ित महिला का कहना है आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं अभी भी मेरे ऊपर जान का खतरा मंडराता नजर आ रहा है घायल पीड़ित महिला कोटर थाने से न्याय ना मिलने के कारण आज पुलिस अधीक्षक सतना न्याय का दरवाजा खट खटाती नजर आई और आज सतना पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया पीड़ित महिला को आश्वासन दिया गया डीएसपी हेड क्वार्टर को जांच सौंपी गई और उचित न्याय दिलाने की बात कही गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know