बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चेयरमैन हत्याकांड में जेल में बंद सांसद पर एन एस ए की कार्यवाही के बाद अब उनके पुत्री जेबा रिजवान को एन एस ए की एक प्रति शामिल कराईकराईकल

तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में निरूद्ध पूर्व सांसद रिजवान जहीर की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिजवान पर एनएसए की कार्रवाई होने के बाद अब उनके बेटी पर प्रशासन द्वारा एनएसए की कार्यवाही की गई है। स्टेट लेवल माफिया की श्रेणी में रिजवान जहीर का नाम है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई इस कार्यवाही में कहा गया है कि लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत कार्यवाही की गयी तथा पूर्व से ही न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध जेबा रिजवान को NSA की एक प्रति तामिल करायी गयी । यह काफी दिनों से जेल से छुटने का प्रयास कर रही थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि जेबा रिजवान अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 4 जनवरी को फिरोज अहमद उर्फ पप्पू ;पूर्व चेयरमैन तुलसीपुर की राड से मारकर व तेज धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दिया था। कस्बा तुलसीपुर तथा आस पास के गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया था तथा लोक शांति व्यवस्था पूरी तरह छिन्न भिन्न हो गयी थी । अब तक की गई कार्रवाई में पूर्व सांसद की 6 करोड़ की संपत्ति प्रशासन द्वारा जप्त की जा चुकी है।इससे पहले विकासनगर और कुर्सी रोड स्थित बटहा में 3.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई थी। यह कार्रवाई बलरामपुर जिले से आयी पुलिस टीम ने एसीपी महानगर व विकास नगर इंस्पेक्टर की मौजूदगी में हुई थी। इसके तहत विकासनगर सेक्टर चार में स्थित एक करोड़ 73 लाख रुपये के घर की कुर्की डुगडुगी पिटवा कर हुई थी। ऐसे ही बटहा, कुर्सी रोड पर स्थित टयूलिप टावर को जब्त किया गया। इसकी कीमत एक करोड़ 89 लाख रुपये आंकी गई है। इनके कुछ अन्य अवैध संपत्तियों की अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद प्रशासन का बुलडोजर भी इनके संपत्ति पर चल सकता है।
गोंडा रिपोर्ट_ प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने