हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट - नीरज कुशवाहा

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तीन चरणों में मतदान होंगे. इसी बीच चुनाव को लेकर एक और बड़ी घोषणा सरकार की तरफ से की गई है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ऐलान किया है कि निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को 5 लाख से लेकर 15 लाख तक दिए जाएंगे. इससे पहले सीएम शिवराज ने भी अपील की थी कि गांव में निर्विरोध जनप्रतिनिधि चुना जाए. अब सरकार की तरफ से पुरस्कार देने की घोषणा भी कर दी गई है.


जानिए किसको कितना मिलेगा पुरस्कार

निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को शिवराज सरकार 5 लाख का पुरस्कार देगी.
पिछले और इस बार निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को 7 लाख पुरस्कार मिलेंगे.
ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच सभी महिला चुनी जाएंगी, वहां 12 लाख का पुरस्कार मिलेंगे.
जिन पंचायतों में सरपंच और पंच सभी महिला चुनी जाएंगी, उन्हें 15 लाख का पुरस्कार दी जाएगी.


तीन चरणों में होंगे चुनाव

पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा.
दूसरा चरण का मतदान 1 जुलाई को होगा.
तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा.
एमपी में पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य का रिजल्ट 14 जुलाई को आएगा.
जिला पंचायत का रिजल्ट 15 जुलाई आएगा.
30 मई को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन होगा. तीन चरणों के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कलेक्टर्स करेंगे. तीनों चरणों का नामांकन एक साथ शुरू होगा. 6 जून तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है.

BIG BREAKING: लल्लूराम की खबर पर लगी मुहर, MP पंचायत चुनाव की घोषणा, जानिए 3 चरणों में कब-कब होंगे चुनाव ?

पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे. 8702 ग्राम पंचायत है. जिसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत के पद पर चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है. जिसके लिए मतदान केंद्र 23988 बनाए गए हैं.
तीसरा चरण में 92 जनपद पंचायत के पद चुनाव होंगे. इसके लिए ग्राम पंचायत की संख्या 6649 है. 20606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है. सभी राजनीतिक दलों पर भी आचरण संहिता लागू रहेगी. चुनाव निर्दलीय होने के बाद भी आचार संहिता के दायरे में राजनीतिक दल रहेंगे.

बैलेट पेपर का रंग

मप्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतपत्रों के रंग तय हैं. पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा.

इतने पदों पर होंगे चुनाव

प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य 875, 313 जनपद पंचायतों के 6771 सदस्य औऱ सरपंच 22921 है. कुल 3 लाख 63 हजार 726 पदों पर चुनाव होगा. सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरन्त बाद मतगणना होगी.

एमपी पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन नहीं होगा. आवेदन की राशि पंच के लिए 400 रुपये हैं. सरपंच के लिए 2000 रुपये, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4000 रुपये और जिला पंचायत सदस्य के लिए 8000 रुपये तय किया गया है. 1 जून से पहले निकाय चुनाव की भी घोषणा होगी. बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है.

3 करोड़ 93 लाख से अधिक कुल मतदाता

मध्य प्रदेश में कुल 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 502 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 3 लाख 14 हजार 793 है. वहीं महिला मतदाता 1 करोड़ 90 लाख 62 हजार 749 हैं. अन्य मतदाता 960 हैं. प्रदेश में 71 हजार 643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 4.25 लाख कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.




पहले चरण में 115 जनपद पंचायत
8702 ग्राम पंचायत हैं
मतदान केंद्र 27049 हैं

दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत
ग्राम पंचायत 7661
मतदान केंद्र 23988

तीसरा चरण में छोटा है
जनपद पंचायत 92 जनपद पंचायत
ग्राम पंचायत 6649 
मतदान केंद्र 20606

पर होंगे चुनाव
3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव
5 जिलों में पहले चरण में चुनाव
पांचों जिलों के सभी ब्लॉक में एक साथ चुनाव

8 जिलों में दूसरे चरण में एक साथ चुनाव

बाकी 39 जिलों में 3 चरण में चुनाव
 *4, 8, 11 को मतगणना*
नाम दाखिल के अंतिम तारीख 6 जून
आवेदन की जांच 7 जून
नाम वापसी की तारीख 10 जून
 15 जुलाई को जिला पंचायत का परिणाम घोषित होगा

पंच सरपंच और जनपद सदस्य का परिणाम 14 जुलाई को
: 30 मई को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन
मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन
आरक्षण का प्रकाशन

कलेक्टर करेंगे
फॉर्म की जमानत राशि
पंच 400
सरपंच 2000
जनपद सदस्य 4000
जिला सदस्य 8000
 Election date 

पहले चरण का मतदान
25 जून को


दूसरे चरण का मतदान
1 जुलाई

तीसरे चरण का मतदान
8 जुलाई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने