औरैया // जनपद में बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड की सुनवाई कर रही विशेष एमपी MLA कोर्ट ने तीन नियत तिथियों पर आगरा सेंट्रल जेल में निरुद्ध सपा नेता MLC कमलेश पाठक समेत तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश न करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित जेल को नोटिस जारी किया है शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में 15 मार्च 2020 को अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी बहन सुधा की हत्या के मामले में दाखिल आरोप पत्र के अनुसार मामले की सुनवाई एमपी MLA कोर्ट रजत सिन्हा के समक्ष चल रही है मामले में पहले प्रत्येक मंगलवार को सुनवाई की जाती थी परंतु हाईकोर्ट के नए दिशा निर्देश पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुनवाई तिथि निर्धारित होने लगी है जब से यह नई व्यवस्था लागू हुई तब से केवल आगरा जनपद की जेलों में निरुद्ध सपा नेता MLC कमलेश पाठक, चालक व भागवताचार्य की पेशी कोर्ट में न होने से गवाही की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है तीन तारीखों में अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने शनिवार को आगरा के जेल अधिकारियों को नोटिस भेजा है जिसमें कहा है कि आरोपियों की नियत तिथि पर कोर्ट में प्रस्तुत न करने से मुकदमा की सुनवाई बाधित हो रही है हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना हो रही है यह कृत्य अवमानना की श्रेणी में आता है अत: नियत तिथि पर आरोपियों को कोर्ट में भेजना सुनिश्चित करें अभियोजन के वकील एडीजी रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि अवकाश के बाद 4 मई को तय की है क्यों कि न्यायालय अब 4 मई से सुबह सात बजे से खुलेंगे जनपद के न्यायालय शनिवार को कार्य करने के बाद तीन मई तक के अवकाश के कारण बंद रहेंगे अब न्यायालय चार मई से सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगे जिला जज ने दो मई को स्थानीय अवकाश घोषित किया है तथा तीन मई को ईद की छुट्टी है इसके बाद से जिले की सभी न्यायालय 30 जून तक प्रात: कालीन समयानुसार ही संचालित होंगे।
औरैया :- सपा नेता MLC कमलेश पाठक के कोर्ट में पेश न होने पर जेल प्रशासन को नोटिस।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know