औरैया // अछल्दा इटावा से दवा लेकर जेठ के साथ बाइक से घर लौट रही महिला वाहन की टक्कर की घायल हो गई थी। घायलों को सैफई रेफर किया गया था मंगलवार की देर रात महिला की मौत हो गई उसका पति CRPF में जवान है और महाराष्ट्र में तैनात है अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम ददू सराय निवासी धरम पाल यादव CRPF में जवान हैं इन दिनों उनकी तैनाती महाराष्ट्र में है परिवार में पत्नी रीना देवी (31) और तीन साल की बेटी कृतिका है परिजनों ने बताया कि सोमवार को रानी जेठ प्रशांत यादव के साथ बाइक से इटावा दवा लेने गई थी दवा लेकर दोनों देर शाम को घर लौट रहे थे रात करीब आठ बजे अछल्दा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में प्रशांत और रानी गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने दोनों को अछल्दा सीएचसी में भर्ती कराया परिजन ने हादसे की जानकारी CRPF जवान को दी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को सैफई रेफर कर दिया CRPF जवान मंगलवार को सैफई पहुंचे महिला की हालत में सुधार न होने पर परिजन आगरा ले जा रहे थे टूंडला के पास महिला ने दम तोड़ दिया थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- सड़क हादसे में घायल CRPF जवान की पत्नी ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know