जौनपुर:- मारपीट में घायल वृद्ध की अस्पताल में मौत, चक्काजाम, हंगामा
बल प्रयोग कर पुलिस शव ले पाई कब्जे में, मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद भी नहीं मान रहे थे लोग।
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सरफराजपुर क्षेत्र में छः दिन पूर्व हुए मारपीट की घटना में घायल वृद्ध सोमारु 60 वर्ष की बीएचयू में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। आक्रोशित स्वजनों तथा ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर भंडारी से शीतला चौकियां मार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट स्वजन व ग्रामीण उच्चाधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे थे। तथा आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल जेल भेजें जानें की कार्यवाही पर अड़े थे। मौके पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चंदन राय,थानाध्यक्ष लाइन बाजार अखिलेश मिश्र,महिला थानाध्यक्ष किरन मिश्र घंटों भीड़ समझाते रहे। लेकिन कोई कुछ सुनने क़ो तैयार नहीं था। दर्जनों महिलाए रोते बिलखते सड़क पर ही विलाप करती रही। थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र मुकदमा दर्ज कर आरोपितों क़ो जेल भेजने का आश्वासन चिल्ला चिल्ला कर बार बार देते रहे। लेकिन महिलाए कुछ भी सुनने समझने क़ो तैयार नहीं थीं। आखिरकार पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरिया शव क़ो कब्जे में लेकर पिकअप पर लादकर पीएम के लिए भेजवाया। इस दौरान महिलाए शव पर लिपट कर नहीं लें जानें दे रही थी। महिला सिपाहियों ने महिलाओ क़ो खींच खींचकर हटाया, तब जाकर पुलिस शव कब्जे में पाई। मौके से पुलिस ने महिला व पुरुष चार लोगों क़ो पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई। मृतक सोमारु की पत्नी सुशीला ने बताया की बीते 21मई शनिवार की रात्रि बच्चों के खेल खेल में ही सोमारु व उनके पुत्र दिलीप में झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ते हुए पड़ोसियों तक़ जा पहुंचा। विवाद बढ़ने पर सोमारु व उसकी पत्नी सुशीला से उनके ही पुत्र दिलीप उसकी पत्नी व पड़ोसी गूल्लू के परिवार से झगड़ा होने लगा। मारपीट के दौरान सोमारु क़ो चोटें आई। निजी चिकित्सक के यहां उपचार के बाद डाक्टरों ने सोमारु क़ो बीएचयू रेफर कर दिया था। घटना के छः दिन बाद शुक्रवार सुबह लगभग नौ बज़े इलाज के दौरान सोमारु की मौत हो गई। शव घर आते ही स्वजन आक्रोशित हो गए, मृतक की पत्नी सुशीला ने थानाध्यक्ष लाइन बाज़ार अखिलेश मिश्र क़ो तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know