औरैया // बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सपा MLC कमलेश पाठक समेत सभी 11 आरोपी विभिन्न जेलों से शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए गए जहां पर मामले के पांचवें गवाह कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह की गवाही हुई वकीलों की हड़ताल के कारण गवाह से जिरह नहीं हो सकी कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 24 मई तय कर सभी आरोपियों को वापस जेल भेज दिया गया।शहर के नरायनपुर मोहल्ला स्थित पंचमुखी मंदिर परिसर में 15 मार्च 2020 को हुई गोलीबारी की घटना में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी चचेरी बहन सुधा की जान चली गयी थी। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने सपा MLC कमलेश पाठक, उनके दो भाई संतोष पाठक व रामू पाठक, कार चालक, सरकारी गनर समेत 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था इनमें सिर्फ सपा MLC कमलेश पाठक को ही हत्या के मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली है, लेकिन उन पर गैंगस्टर का मामला भी दर्ज होने से इस मामले में सत्र न्यायालय से उनकी जमानत खारिज हो गई अब हाईकोर्ट से गैंगस्टर मामले में जमानत होनी बाकी है इधर हाईकोर्ट ने कमलेश पाठक की हत्या के मामले में जमानत मंजूर करते हुए अधीनस्थ एमपी/एमएलए कोर्ट को आदेशित किया कि वह इस मामले का शीघ्र निस्तारण करें जिसके कारण उक्त दोहरे हत्याकांड में सुनवाई की तारीखें जल्दी-जल्दी लग रही हैं
अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी कर रहे एडीजीसी रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को पांचवें गवाह के रूप में कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह की गवाही दर्ज हुई, लेकिन वकीलों को हड़ताल के कारण बचाव पक्ष को जिरह नहीं हो सकी सुनवाई कर रही कोर्ट रजत सिन्हा ने अगली सुनवाई की तिथि 24 मई तय कर सभी आरोपियों को वापस जेल भेज दिया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know