जौनपुर जिले में धड़ल्ले से हो रही है अवैध गांजे की बिक्री
जौनपुर। जिले के हर थाना क्षेत्र में इन दिनों गांजे का कारोबार करने वालो का गिरोह सक्रिय है जिसकी जड काफी मजबूत है। सूत्र बताते हैं कि भांग की ठीकेदारी की आड में ही यह कारोबार खूब फल फूल रहा है। यह अवैध व्यवसाय करोड़ों रुपये प्रतिमाह से अधिक रुपये का है। गिरोह की जड इतनी मजबूत है कि यह आमजन तक बहुत ही सुगमता से उपलब्ध हो जाया करता है। नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाही न होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। और यह गैंग धड़ल्ले से अवैध गांजे की बिक्री जनपद के कोने कोने तक कर रहा है। गांजा तस्कर नशे के इस जानलेवा सामान को बेचकर मालामाल हो रहे हैं। दूसरी ओर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। इस नशें की लत के शिकार आज की नई पीढी ज्यादा हो रही हैं जिसमें हाई स्कूल,इण्टर बीए के छात्र और युवा पीढ़ी के साथ साथ प्रौढ़ भी बडी संख्या में इस नशे में शामिल हो रहें हैं। यह सब अबैध व्यवसाय क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से हो रहा है। जनपद के बुद्धजीवियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए मांग की है कि इस नशे से नई पीढी को बचाने के लिए कठोर कदम उठाते हुए अबैध गांजे के व्यापार को बन्द करा कर नई पीढी को मौत के मुंह मे जाने से बचाएं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know