धानेपुर। धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे महा गांव के पास - अर्जुन हर बुधवार की आधी रात को अचानक कट गई जिससे आसपास क्षेत्र के तमाम किसानों का दर्जन बीघा बोईगन्ना मक्का व कुछ गेहूं की फसल डूब गई फसल डूबने से मासूम किसान ने सिंचाई विभाग के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभागीय जिम्मेदारी पर कार्यवाही किए जाने व मुआवजा दिलाने की मांग की है।
गांव के लोगों का कहना है कि 4 महीने पहले माइनर नाहर की रिपेयरिंग कार्ड ठेकेदारी से कराया गया था लेकिन पटेरिया को ठीक ढंग से मरम्मत ना हने से पानी छोड़े जाने पर नाहर कट गई जिससे कलहंस पुरवा जोगी जोत मध्य नगर पूरे महा पूरे शुक्ला समेत कई गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें पानी में डूब गई है जिससे किसानों की फसल का काफी नुकसान पूरे महा गांव के निकट इलाके में जलभराव होने से डूबी फसलें। धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे धनी से पूरे महा को निकलने वाली माइनर के मुख्य नहर से पानी छोड़े जाने पर बुधवार की रात को पूरे महा के पास पानी का दबाव नाहर की पटेरिय नहीं झेल सके जिससे कलहंस पुरवा जोगी जोत मोदीनगर पूरे वहां वह पूरे सुकली सहित आसपास के गांव के किसानों के खेत में जलभराव हो गया पानी में सैकड़ों बीघा गन्ना मक्का हुआ गेहूं की फसल डूब गई रात होने की वजह से किसान को इसकी जानकारी नहीं हो सकी सुबह किसान सुधीर पांडे जोगिंदर सिंह सिंटू सिंह राम प्रकाश चंद्र का रामसमुझ प्रकाश सिंह समेत तमाम ग्रामीण ने बताया कि नाहर कटने से फसल डूबी गई है जिससे नुकसान हुआ है।
गोंडा धानेपुर से शिवकुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know