*सिख संगठन के लोगों की बैठक संपन्न, समस्याओं के लिए सी .एम से मिलेंगे संगठन पदाधिकारी*
नानपारा /बहराइच- भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय सदस्य सरदार गुरु नाम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन गुरुद्वारा बंजारन ठण्डा में किया गया जिसमें सिखों के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई एवं सर्व सम्मति से तय किया गया कि सिख समुदाय की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यथासंभव मीटिंग कर उनके समक्ष रखा जाय और सीएम के सहयोग से हल करवाया जाय मांगों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के भिन्न जिलों में सिखों की वो जमीनें जिन पर वर्तमान सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में राजस्व विभाग द्वारा जांच कराई जा चुकी है , आनन्द मैरिज एक्ट लागू करना , राय सिख एवं सिगलीगर सिखों की आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक स्थिति सुधारने हेतु उनको अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाना ,जट सिखों को पिछड़ा वर्ग का लाभ दिलाना , लखीमपुर तिकोनिया काण्ड में घायल किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित मुआवजा एवं मृतक आश्रितों को नौकरी दिलाना प्रमुख है बैठक में सरदार जगजीत सिंह, चरणजीत सिंह ,भूपेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, सूरत सिंह आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know