जौनपुर। अवैध असलहा बनाने की एक और फैक्ट्री का भंडाफोड़
जौनपुर। ऑपरेशन पाताल लोक' के तहत जिले की पुलिस ने आठ दिनों के भीतर शनिवार को चौथी अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पूराफगुई में चल रही फैक्ट्री से एक निर्मित, चार अर्द्धनिर्मित तमंचे व बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण मिले। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि मिले सुराग पर मछलीशहर व मुंगरा बादशाहपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार की रात साढ़े आठ बजे पूराफगुई में सरकारी बीज गोदाम के पास खंडहरनुमा मकान में छापेमारी की। मौके पर एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाते धर दबोचा गया। आरोपित रमाकांत यादव मछलीशहर थाना के चक मुबारकपुर छाछो का निवासी है। फैक्ट्री से 315 बोर का तमंचा, चार अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूस के अलावा असलहा बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाली लोहे की 16 नाल, हथौड़ी, चार छेनी, तीन संड़सी, तीन प्लास, दो लोहे का हैमर, रिपिट, वेल्डिंग राॅड पांच किलोग्राम का गैस सिलेंडर मय बर्नर आदि सामान मिले। उन्होंने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मछलीशहर थाने में लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी, रंगदारी, एससी-एसटी एक्ट के तहत आठ मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- अवनीश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर, सदानंद राय थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, एसआइ धनंजय राय, एसआइ सकलदीप सिंह, कांस्टेबल गोविंद खरवार, अंशुमान यादव, विनोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, गया प्रसाद पटेल, चंद्र मोहन रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know