मछलीशहर जौनपुर। आज देशभर में ईद-उल-फित्र यानी ईद का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर मंगलवार सुबह मछली शहर कसबे की ईदगाह पर मौलाना अबुल कलाम साहब ने नमाज पढ़कर अल्लाह से अमन और खुशहाली की दुआएं कीं। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने नगर के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईदगाह परिसर मेंनमाज अदा की गई। डा हस्सान सभासद ने बताया कि ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। सदर सीरत कमेटी ने शमशूल इस्लाम ने कहा कि ईदगाह, जामा मस्जिद और शाही मस्जिद मे सरकार के दिशा निर्देशों के आदेशानुसार ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर कल्लू इश्तियाक खान व महमूद आलम ने क्षेत्र के लोगों को मुबारकबाद भी दिया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि ईद के दिन घरों में सेवइंयां बनाई जाती है। लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं। इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं। इस मौके पर कमेटी द्वारा, नगर पंचायत द्वारा ईदगाह परिसर की साफ सफाई का बहुत अच्छा इंतजाम किया गया था । इसी क्रम में कस्बे की समस्त मस्जिदों सहित पूरे नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसबलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई । इस मौके पर उप जिलाअधिकारी मछलीशहर, एसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ,कोतवाल मछली शहर ,सहित प्रशासन मय फोर्स के साथ ईदगाह पर उपस्थित रहे।
ईदगाह पर सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज, सभी ने गले मिलकर ईद की दिया मुबारकबाद
सूरज विश्वकर्मा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know