न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:- जिला परिषद सभागार में महामारी स्वास्थ्य स्वच्छता व प्रबंधन के मुद्दे पर कार्य करने हेतु माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता कार्य योजना बनाने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला महिला अधिकारिता विभाग दौसा द्वारा आयोजित करवाई गई|
इस कार्यशाला में जिला स्तरीय एनजीओ, नेहरू युवा केंद्र संगठन, स्काउट गाइड, स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया | सर्वप्रथम संरक्षण अधिकारी नेहा जोशी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य , आई एम शक्ति उड़ान योजना की जानकारी दी और 28 मई अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का महत्व बताया|
आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ धर्मवीर मीणा ने माहवारी से जुड़ी भ्रांतियां, स्वच्छता, पोषण, खाद्य पदार्थ में मौजूद विटामिन व खनिज पर विस्तृत चर्चा की और समस्त प्रतिभागियों से संवाद स्थापित करके उनसे जानना चाहा कि उन्हें कितनी जानकारी है | सहायक निदेशक युगल किशोर मीणा ने निदेशालय द्वारा बनाई गई पीपीटी के माध्यम से संदेश दिया " चुप्पी को तोड़ना " है और समाज में इस पर खुलकर चर्चा करने की आवश्यकता है | पुरुष भी इस चर्चा का हिस्सा बने तभी जागरूकता व्यापक स्तर पर आएगी  |
स्वच्छ भारत मिशन के जीबी अवस्थी  महिलाओं को माहवारी के दौरान उपयोग किए हुए सेनेटरी पैड व अन्य साधनों का निस्तारण सही ढंग से करें व कागज में लपेटकर कूड़ेदान में डाले|
प्रतिभागियों ने अपने सुझाव रखे की आंगनवाड़ी के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर महिलाओं को जोड़ें एंव उन ग्रुपों पर वीडियो, पीडीएफ, ई-पोस्टर के माध्यम से जागरूकता का कार्य करें|
कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाइजरव इंदिरा महिला शक्ति केंद्र कार्मिक व प्रदेशाध्यक्ष एनएसओ राजस्थान एंव नवजीवन नव्या सोशल फाउंडेशन समन्वयक बैजूपाड़ा राकेश कुमार मेहरा, नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन जिलाध्यक्ष एंव एनवाईवी रामगढ़ पचवारा हीरालाल महावर, एनवाईवी सिकंदरा योगेश कसाना और एनवाईवी दौसा राजेश गुर्जर आदि उपस्थित थे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने