राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया डीएम बहराइच की पुस्तक ‘‘काल प्रेरणा’’ का विमोचन,  
नई दिल्ली स्थित केरल भवन में आयोजित हुआ पुस्तक विमोचन समारोह




बहराइच 20 मई। नई दिल्ली स्थित केरला भवन में केरल के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान द्वारा जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र आई.ए.एस. द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महापौर गाज़ियाबाद श्रीमती आशा शर्मा, सांसद राज्यसभा श्री अनिल अग्रवाल, सांसद बहराइच श्री अक्षयवर लाल गोंड, पूर्वान्चल विकास बोर्ड के सलाहकार श्री साकेत मिश्रा, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज मोहन मातनहेलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, उत्तराखण्ड के मतलूब अहमद, गाज़ियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर के पार्षदगण सहित अन्य शहरों के विशिष्ट व गणमान्य उद्यमी, जिलाधिकारी के सुपुत्र देव प्रिय सिंह सहित सहित अन्य गणमान्य, संभ्रान्तजन, उद्यमी तथा बुद्धजीवी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है आईएएस अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह द्वारा लिखित और वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार कमलेश पांडेय द्वारा संपादित बहुचर्चित पुस्तक ‘‘काल निर्णय’’ कोरोना काल को भयावह परिस्थितियों की अनुभूति के क्रम में समसामयिक विषयों को केन्द्र बिन्दु मानकर विभिन्न विषयों पर अतीत के कालजयी पात्रों की आधुनिक काल में प्रासंगिकता की एक उत्कृष्ट विवेचना है। पुस्तक पाठकों को प्रतिकृत परिस्थितियों का प्रभावी ढंग से सामना करने का हुनर सिखाती है।
इस पुस्तक में समकालीन कतिपय शीर्ष राजनेताओं द्वारा राष्ट्रहित के लिए किये गये कार्यों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है, जिससे यह पुस्तक रोचक और पठनीय है। एक सौ दस पृष्ठ कीे इस पुस्तक में कुल 16 अध्याय हैं, जिसके 76 पन्नों में मां और मातृभूमि की सम्यक चर्चा विभिन्न दृष्टिकोणों से को गई है। जबकि शेष 34 पन्नों में लगभग चार दर्जन छायाचित्र के माध्यम से लेखक के उस पृष्ठभूमि को दशा गया है, जहां से ऐसी सकारात्मक साहित्यिक कृतियों की वैचारिक पुण्य सलिला के प्रवाहित होने की सोच प्रस्फुटित होती है।
                    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने