पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार की देर रात जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा। आरोपित के बैग की तलाशी में 95 लाख के सोने सिल्ली व ज्वेलरी बरामद हुई। युवक बिहार के गया से सोने की खेप लेकर दिल्ली जा रहा था। कागजी कार्रवाई के बाद जीआरपी ने सोना और आरोपित को वाराणसी वाणिज्यकर विभाग को सौंप दिया है।
जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया की गुरुवार की देर रात चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर एक संदिग्ध युवक दिखा। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी में पांच सोने की सिल्ली व ज्वेलरी बरामद किए गए। बरामद सोना एक किलो 855 सौ ग्राम है। इसकी कीमत 94 लाख, 80 हजार 806 रुपये बताई गई। गिरफ्तार आरोपित विक्रम यादव गया (बिहार) के बांके बाजार का निवासी है। वह सोने की सिल्ली व ज्वेलरी को लेकर दिल्ली जा रहा था। गया से किसी ट्रेन पर सवार होकर पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचा, यहां से अपने एक साथी के साथ दूसरी ट्रेन से दिल्ली जाने के फिराक में था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know