*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मासिक बैठक संगठन कार्यलय पर हुई आयोजित*


बहराइच । सैकड़ों की संख्या में  शिक्षा मित्र माल कचेहरी स्थिति कार्यालय पर रविवार को इकठ्ठा हुए शिक्षा मित्रों की समस्यायों का समाधान कैसै हो उस पर चर्चा किया बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने कहा कि कड़ी मेहनत और नई ऊर्जा और उत्साह से बच्चों को पढाये और एक दूसरे से सम्पर्क में रहे संगठन सरकार में माननीय मंत्री उप मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार से लगातार संपर्क कर मुलाकात कर वार्ता कर रहे है संगठन का एक एक सिपाही शिक्षा मित्रों के साथ खड़ा हैक्षकिसी भी प्रकार की जनपद बहराइच के शिक्षा मित्र की समस्या को तत्काल उच्च अधिकारियों से वार्ता कर और ज्ञापन देकर शिक्षा मित्रों को न्याय और समय से मानदेय संगठन दिलाता है मिश्र ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर रहे क्योंकि प्रदेश में जनपद बहराइच नम्बर एक पर रहा है और रहेगा बहराइच के धरती पर शिक्षा मित्रों ने ऐतिहासिक धरना किया है जरवल और नानपारा में ट्रेन रुका गया इस दौरान बैठक में प्रभारी  जिला अध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव जिला मंत्री राहुल पांडेय जिला प्रवक्ता अनवारुर रहमान खान जिला संगठन मंत्री बिनोद तिवारी जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह अनिल कुमार सिंह मुजीब अहमद मो सलीम अनिल कुमार वर्मा अवधेश बिशव कर्मा बलहा ब्लाक अध्यक्ष रिजवाना अली पयाग पुर प्रवीण तिवारी रिसिया राघवेन्द्र सिंह श्यामू हितेश कुमार मिश्र प्रदीप कुमार अवस्थी प्रदीप कुमार वर्मा मो आरिफ राधेश्याम अयोध्या प्रसाद मौर्य लोकेश कुमार मौर्य जीत कुमार यादव दिनेश कुमार यादव महेश कुमार यादव राम गोविंद यादव बाबू राम विश्वकर्मा राम सागर आर्य सरकार दीन कमल पांडेय सौरभ कमाल अहमद खां प्रेम लाल गुप्ता सतीश कुमार सतीश चन्द्र यादव संतोष कुमार सिंह ओम प्रकाश ज्योति आभा सिन्हा राम स्नेही मतलूब हुसैन अवधेश कुमार केशव राम शास्त्री राम निवास सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र आपस में चर्चा व मंथन किया कि शिक्षा मित्रों का भविष्य कैसे सुधरे इस पर फैसला लिया गया लेकिन फैसला सुरक्षित रखा गया है कुछ दिनों बाद आम शिक्षा मित्रों को फैसला से अवगत कराया जायेगा।

भवदीय
शिव श्याम मिश्र प्रदेश प्रवक्ता

दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रभारी जिला अध्यक्ष

अनवरूर रहमान खान जिला प्रवक्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने