प्रेस नोट दिनांक 14.05.2022 थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*एक लाख बयालिस हजार रुपया व एक देशी तमंचा मय दो कारतूस व एक देशी तंमचा मय एक कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल व गिरफ्तारी 04 नफर अभियुक्त।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही जनपद अयोध्या मय पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 07.04.2022 को स्टाम्प विक्रेता श्री लियाकत हुसैन व मिर्जा ऐहतिशाम हुसैन की मोटर साइकिल में छोटा हाथी (पिकप) से टक्कर मारकर वादी के बैग में रखे साढे चार लाख रूपये व स्टाम्प प्रपत्र आदि को लूट करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 114/22 बनाम अज्ञात थाना रौनाही पर पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग की घटना का सफल अनावरण करते हुये आज दिनांक 14.5.2022 को मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1.लवकुश पुत्र राम उजागिर 2.शिवजीत यादव उर्फ जीते पुत्र राज बहादुर यादव 3.मनीष कुमार यादव पुत्र राम करन यादव, 4.सचिन यादव पुत्र जमुना प्रसाद को मुकदमा वादी से लूटी गयी सम्पत्ति का अंश (1,42,000 रू0) तथा वादी का आधार कार्ड व एक अदद पिट्ठू बैग व 07 अदद स्टाम्प प्रपत्र व अवैध शस्त्र व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिलो के साथ सलारपुर स्थित शराब फैक्ट्री के पास से समय 6.30 AM पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लवकुश उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 38,500 रू0 व लूटा गया पिट्ठू बैग जिसमें वादी का आधार कार्ड व 07 अदद स्टाम्प पेपर तथा अभियुक्त शिवजीत उर्फ जीते के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 37,500 रू0, अभियुक्त मनीष यादव के कब्जे से 35,500 रू0, अभियुक्त सचिन यादव के कब्जे से 30,500 रूपये बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर अभियोग धारा 394/411/120B IPC तरमीम किया गया । शस्त्र बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 147/22 धारा 3/25 A ACT बनाम लवकुश व मु0अ0सं0 148/22 धारा 3/25 A ACT बनाम शिवजीत यादव उर्फ जीते के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । प्रकाश में आये अभियुक्त विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी ग्राम फत्तेपुर सरैया थाना कैंट जनपद अयोध्या मौके से फरार है । जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण-*
1.शिवजीत यादव उर्फ जीते पुत्र राज बहादुर यादव निवासी ग्राम फत्तेपुर सरैया थाना कैंट जनपद अयोध्या उम्र करीब 22 वर्ष
2.लवकुश पुत्र राम उजागिर निवासी ग्राम बना का पुरवा मानापुर थाना पूराकलन्दर अयोध्या जाति कोरी उम्र 24 वर्ष
3.सचिन यादव पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मुम्ताजनगर थाना कैंट जनपद अयोध्या उम्र करीब 20 वर्ष
4.मनीष कुमार यादव पुत्र राम करन यादव निवासी ग्राम जलालाबाद थाना कैंट जनपद अयोध्या उम्र करीब 18 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग-*
•मु0अ0सं0 147/22 धारा 3/25 A ACT थाना रौनाही जनपद अयोध्या
•मु0अ0सं0 148/22 धारा 3/25 A ACT थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*बरामदगी –*
•एक लाख बयालिस हजार रुपये ।
•एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस 315 बोर ।
•एक अदद देशी तंमचा 12 बोर मय एक कारतूस 12 बोर ।
•पिट्ठू बैग जिसमें वादी का आधार कार्ड व 07 अदद स्टाम्प पेपर ।
•दो अदद मोटर साइकिल नं0 क्रमशः UP42E8119 व UP42G4299 ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विकास यादव - मु0अ0सं0 539/20 धारा 323/504/506 IPC थाना कैंट जनपद अयोध्या बनाम विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी ग्राम फत्तेपुर सरैया थाना कैंट जनपद अयोध्या
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 शमशेर बहादुर सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. व0उ0नि0 शमशाद अली थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिह थाना रौनाही जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 अमित कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
5. हे0का0 अनुज कुमार सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या
6. का0 राम प्रवेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
7. का0 श्याम सुन्दर थाना रौनाही जनपद अयोध्या
8. का0 अतुल तोमर थाना रौनाही जनपद अयोध्या
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know