+    अयोध्या   +

डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के अंतर्विभागीय प्रतियोगिता 2021-22 के खिलाड़ियों को विवेकानंद सभागार में कुलपति प्रो• रविशंकर पटेल, मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी श्रीमती रचना गोविल, विशिष्ट अतिथि उप्र कबड्डी संघ प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने पुरुस्कृत व सम्मानित किया साथ ही उपस्थित जनों के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिज्ञा ली।
ब्रेकिंग
अयोध्या।


अवध विश्वविद्यालय व एम्स भोपाल के बीच हुआ एमओयू। विश्व विद्यालय के विद्यार्थी एम्स में  दवाओं पर करेंगे रिसर्च। एमओयू से रिसर्च पेपर एवं पेटेंट को मिलेगा बढ़ावा।अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह व एम्स भोपाल के निदेशक प्रो नितिन एम नागरकर के बीच अनुबंध पर हुआ करार।
*प्रेसनोट*


*अयोध्या*
*थाना समाधान दिवस के अवसर पर अयोध्या पुलिस के सभी अधिकारीगण द्वारा अपने अपने क्षेत्र के थाना पर उपस्थित रहकर आम जन की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व जनपद के सभी थानों पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया किया गया।*  *जनपद में थाना समाधान दिवस पर कुल 271 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 33 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 238 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।*
अयोध्या:अयोध्या एयरपोर्ट पर AAI ने शुरू किया काम

 बेंगलुरु स्थित विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा रनवे का निर्माण किया जा रहा है

एयरपोर्ट टर्मिनल का डिज़ाइन (Pic1 और 2) अयोध्या रेलवे स्टेशन (Pic3) की तरह ही राम मंदिर के अनुरूप है

2023 के अंत तक Ph-1 पूरा, 2024 तक उड़ान संचालन।
ब्रेकिंग
न्यूज़



अयोध्या। महाराजगंज थाने की पुलिस ने थाने की एक हिस्ट्रीशीटर को देसी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। मुन्ना यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी विसवल दलपतपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को रामपुर नहर पुलिया के पास से किया गिरफ्तार।  
ब्रेकिंग
न्यूज़


अयोध्या। मवई पुलिस ने शनिवार को एक ही गांव में अलग अलग मामलों में सात लोगों का शांति भंग की धारा में किया चालान। 


अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने आज समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नगर में फरियादियो की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में विशेष रूप से मारपीट, गुमशुदगी, आदि शिकायतो सहित राजस्व से सम्बन्धी प्रकरणों के मामले प्राप्त हुये। 


*महाराजगंज थाने में कुल 20 शिकायतें आई। 3 का मौके पर निस्तारण। हैदरगंज में 23 शिकायत में एक, पूराकलंदर में 25 में 3 का, कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर  आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्रों सेे 69 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से तीन निस्तारण हुआ, रुदौली में 11 में किसी का नही और बीकापुर में 21 में 5 का हुआ निस्तारण*
ब्रेकिंग
अयोध्या।


सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत श्री 1008 संतराम दास का हाल-चाल लेने मंदिर समर्थक बबलू खान पहुंचे हनुमानगढ़ी। महंत संतराम दास का लिया हाल-चाल।जल्द स्वस्थ हो।किया कामना।
*मौसम*
ब्रेकिंग


अयोध्या/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में दिन भर गर्मी रही है, लेक‍िन कल देर शाम हुई बार‍िश ने मौसम खुशगवार बना द‍िया।मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी दी है जो इस प्रकार हैं-

अयोध्‍या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रायबरेली  से लेकर कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी व अन्य।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने